Shayar Bazar Hindi Shayari-Love Facebook Status-Whatsapp Shayari Status
Latest Love Shayari in Hindi, True Love Status, Best Love Sms,shayarify,
Love Shayari in Hindi, True Love Status, Best Love Sms
You will love to read the heart touching Hindi Shayari here. We have posted all shero Shayari in Hindi and English script both, especially for Shayari lovers. You can set these Hindi Shayari as WhatsApp status or share on Facebook,
Download Movies, Funny Shayari, Love Shayari, Sad Shayari
आप सब का स्वागत है इस आर्टिकल मै, जहां मै शेयर करने वाला हूं 51+ Success quotes in Hindi for life, जिससे कि आप समझ पाएंगे कि असल में सफलता होती क्या है।
और सफलता पाने के लिए आपको क्या करना चाहिए ?
हर एक इंसान अपने ज़िन्दगी मै सफलता हासिल करना चाहता है, चाहे वो छोटा हो या बड़ा।
पर बहुत सारे लोग अपने ज़िन्दगी मै गलतियां कर बैठते हैं। काफी लोग ऐसे है जो एक या दो बार हारने के बाद उम्मीद खो देते हैं और हर मान लेते हैं।
और कई लोग सफलता के लिए गलत कदम उठाने को भी तैयार हैं, जिसे की कभी सफलता (Success) नहीं कहा जाता। तो इस आर्टिकल को पड़ने के बाद,
आप सफलता के बारे मै बोहोत ज्ञान प्राप्त का पाएंगे, और सही दिशा मै आगे बढ़ेंगे, आपको यही बताना इस आर्टिकल का उद्देश्य है।
Success quotes in Hindi on life
सफलता अक्सर उन लोगों के पास आती है जो उसे ढूंढने में बहुत व्यस्त हो और उनके पास नहीं जो सिर्फ उसके आने की इंतजार करते हो।
हमें अवसर हमेशा मिलता नहीं कभी-कभी खुद उसे बनाना पड़ता है।
अच्छे को छोड़कर और महान के तरफ जाने से कभी डरे मत।
सफल बनने के लिए, पैसो के पीछे भागना छोड़ दीजिए और वह करना शुरू कर दीजिए जो करने से आपको दिल से अच्छा लगता हो।
इस दुनिया में आपको दो तरह के लोग मिलेंगे जो आपसे कहेंगे कि आप इस दुनिया में बदलाव नहीं ला सकते, एक वो जो कोशिश करने से डरते हैं, और एक वह जो डरते हैं कि आप सफल ना हो जाएं।
Success quotes in Hindi on life
सफल लोग अक्सर वह काम करते हैं जो साधारण लोग करना नहीं चाहते। इसीलिए ऐसा मत सोचिए कि चीजें आसान हो, बल्कि खुद को बेहतर बनाने मैं लगें।
सफल लोग वह नहीं जिनके पास बहुत सारा धन है, बल्कि वह है जो खाली हाथ भी घर लौटे तो उनका परिवार हंसकर और मुस्कुरा कर उन्हें गले लगाए।
एक सफल इंसान बनने से अच्छा है कि आप एक इज्जतदार इंसान बने।
बिना उत्साह को खोए हुए हार के बाद हार पर चलने को ही सफलता कहते हैं।
Positive quotes in Hindi with images
अगर आप आप जिंदगी में कभी जोखिम नहीं उठाना चाहते तो आपको एक साधारण जिंदगी में ही गुजारा करना होगा।
जो लोग सच में यह पागलपन रखते हैं कि वह दुनिया को बदल सकते हैं, वह लोग सच मै दुनिया को बदलते भी हैं।
हारने की डर को जीतने के उत्साह से बड़ा कभी मत होने दीजिए।
अगर आप ज़िन्दगी मै बड़ा सफलता हासिल करना चाहते हो, तो छोटी चीज़ों मै खुशियां ढुडना सुरु कर दीजिए।
अगर आप ध्यान से देखें तो रातो रात अमीर बनने वाले व्यक्तियों के सफलता का पीछे बहुत बड़ा समय और मेहनत होता है।
शुरू करने का तरीका है कि आप बोलना छोड़ें और करने में लग जाएं।
सफलता का कोई राज नहीं होता, यह तो बस तैयारियां, मेहनत और हार से सीखने का परिणाम होता है।
सफल बनने के लिए यह जरूरी नहीं कि वही करें जो सफल लोग करते हैं, बल्कि हमेशा कुछ नया करने का कोशिश कीजिए।
सफलता कार्य से जुड़ा होता है, सफल लोग हमेशा चलते रहते हैं, वह गलतियां करते हैं लेकिन काम को छोड़ते नहीं।
अगर आप सच में कुछ करना चाहते हैं तो आप एक रास्ता ढूंढ लेंगे, लेकिन अगर आप दिल से उस काम को नहीं करना चाहते तो आप एक बहाना ढूंढ लेंगे।
Best Quotes in Hindi for Success
अगर आप अपना काम करते वक्त पूरी दुनिया भूल जाते हो, तो शायद वह काम आपके लिए बेहतर हो।
मैं आपको सफलता का नुस्खा नहीं बता सकता, लेकिन असफल होने का नुस्खा जरूर बता सकता हूं, जो है; हर दूसरे लोगों को खुश करने का कोशिश करना।
सफलता खुशी का राज नहीं होता, खुशी सफलता की राज होती है,
अगर आप उसे चाहने लगते हो जो आप कर रहे हो, तो आप एक सफल व्यक्ति हो।
सफलता सिर्फ वो नहीं जो आपने जिंदगी में पाया है,
बल्कि वह भी है जो आपके द्वारा दूसरों को कुछ करने का जुनून दिलाएं।
कुछ लोग सफल होने का सपना देखते हैं और कुछ लोग सपने से उठकर
उसे पाने के लिए मेहनत करते हैं।
अगर आप उसके बारे में सपना देख सकते हो तो आप उसे पा भी सकते हो।
जो आप हो और जो आप बनना चाहते हो उसके बीच का अंतर है कि आप करते क्या हो।
Best quotes in Hindi for success
Motivational quotes in Hindi on success for students images
एक सफल व्यक्ति वह है जो दूसरे द्वारा खुद पर फेंके गए पत्थरों को इकट्ठा करके एक साम्राज्य खड़ा कर ले।
सफलता पाने के लिए उसे पाने का चाहत आप के डर से बड़ा होना चाहिए।
सफलता का राज है कि आप साधारण चीज को असाधारण तरीके से करें।
दुनिया में ज्यादातर हारने वाले लोग वह हैं जो अपने लक्ष्य के बहुत करीब से वापस लौट आते हैं।
क्या आपको पता है कि आप एक सफलता के राह पर हैं अगर आप अपने काम को खुशी से करते हैं, तब भी जब आपको उसके लिए पैसे ना दिए जाएं।
सफलता का एक राज, उन चीजों को जानना है, जो दूसरे नहीं जानते।
सफलता के लिए सिर्फ सपने मत देखिए, उसके लिए कार्य कीजिए।
Positive quotes for success in Hindi
बस चलते रहिए, क्योंकि आपको जिस चीज का भी जरूरत है वह सही समय पर आपके पास आ जाएगा।
हार मत मानिए, क्योंकि महान चीजों में वक्त लगता है, धैर्य रखें।
यह महत्व नहीं रखता कि आप कितने धीरे चल रहे हो, जब तक कि आप रुकते नहीं।
अपने लक्ष्य पे द्ध्यन दीजिए। इधर उधर मत देखिए, सिर्फ आगे देखते रहिए।
जो दर्द को आज आप महसूस करते हो, वह कल आपका ताकत बन जाएगा।
आप आपके समस्याओं से कई गुना बड़े हो, इसलिए, खुद को कभी कमजोर ना समझें।
मुश्किल रास्ते अक्सर सुंदर जगह पर ले जाती हैं।
आपके सभी समस्याओं के बाद जो आपको मिलता है, उसे सफलता कहते हैं।
जिसके लिए आप चाह रखते हो वो आपको हमेशा मिलते नहीं, पर जिसके लिए आप लगन से कम करते हो, वो जरूर मिलता है।
खुद को आगे बढ़ाइए, क्यूंकि आपको अलावा और कोई आपको आगे नहीं बड़ा सकता।
जब आप खुद की ज़िन्दगी जीते हो, तब आप कभी हारते नहीं, बस अनुभव लेते हो।
एक सफल जिंदगी बनाने के लिए हमें सकारात्मक सोच रखना पड़ता है, वरना जिंदगी भर हम चीजों में गलतियां ढूंढते रह जाएंगे।
Top success status in Hindi
खुद के नज़रों में उठना ही एक बोहोत बड़ा उपहार है।
जब आप बहाने बनाना छोड़ देते हो, तब सफलता आपके करीब आने की कोशिश करती है।
आत्मविश्वास हासिल करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप वह करें जिसे करने में आपको डर लगता है।
कभी कोशिश करना ना छोड़े, कभी खुद पे विश्वास करना ना छोड़े, कभी हार मत मानिए, आपका भी वक़्त आएगा।
उत्तम होने का कोशिश ना करें। जो आप कल थें, उससे बेहतर बनने कि कोशिश करें।
हम रोज खुश रहकर साहस नहीं बनाते, बल्कि इसे बनाने के लिए
हम मुश्किल और कठिन वक्त का सामना करते हैं।
जब आप अपनी समस्ययाओं से डरते हो तब वह आपको झुका देती हैं,
लेकिन जब आप उनका सामना करते हो, तो आप अनपे काबू पा लेते हो।
अगर आप थक जाते हो तो आराम करना सीखिए, छोड़ना नहीं।
अगर कोई काम आप को चुनौती नहीं देता तो वह आपको बदल नहीं पाएगा।
भविष्य उनका होता है जो अपने सपनों की सुंदरता पर विश्वास करते हैं।
Best quotes on success in life
अपने हार से शर्मिंदा मत होइए। इसके बजाय उनसे सीख कर फिर से शुरू कीजिएगा।
सफलता बहुत आसान है, बस सही कामों को कीजिए, सही तरीके से कीजिए, और सही वक्त पर कीजिए।
अगर आप हार को पहचानते हैं, तो आपको जीत बहुत ही अच्छा लगेगा, इसलिए हारने से कभी डरिए मत।
ज्यादातर हम वह बनते हैं जिसके बारे में हम हमेशा सोचते रहते हैं। इसलिए अपने सोच को बदलने की कोशिश करें और इसको अपने लिए महत्वपूर्ण रखें।
जितना हम दूसरों को सलाह देते हैं अगर शायद हम उनमें से थोड़ा भी आजमा लेते, तो हम सफल के राह पर होते।
जिंदगी आपके राह में हमेशा दर्द लाते रहेगी, आपको यह सीखना है कि मुश्किल हालातों में भी आप खुश कैसे रहते हैं।
बिना मेहनत के सफलता पाने का प्रयास करना, कुछ बिना पौधा लगाए फल का उम्मीद करने जैसा है।
अगर लोग छोटे-छोटे चीजों को नहीं करते तो आज दुनिया में इतना बड़े-बड़े सफल लोग नहीं होते।
Conclusion
कुछ शब्द : आसा करता हूं कि आप सब को ये Success quotes in Hindi for life आर्टिकल अच्छा लगा और आप लोगों ने इससे कुछ ना कुछ जरूर सीखा है तो
मै आप से निवेदन करता हूं कि आप इस आर्टिकल को बार बार पड़ते रहें ता की
आप के अंदर हमेशा प्रेरणा भरा रहे।
आप लोगों का बोहोत बोहोत सुकरिया इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए।
अगर आप चाहे तो इसे अपने मित्रों को भेज सकते हैं, ताकि वह भी इससे कुछ सीख लें।
Author’s Bio
मेरा नाम है ‘CHANDAN KUMAR‘ मै एक student और एक blogger हूं। मुझे लोगों के साथ महत्वपूर्ण सूचना बाटने मै बोहोत अच्छा लगता है।
मेरा भी एक blog है जहां मै Quotes लिखता हूं।
आप चाहो तो इस आर्टिकल को पढ़ सकत हो, जो है, Hindi life quotes के बारे में। और यह आपको ज़िन्दगी से जुड़े कुछ खास Quotes मिल जाएगा।
Article- Images, Videos or Texts; published on this web-page may or may not be true,, these are just heard from our surroundings before coming to any conclusion please search about these article on the web or on your preferred spot whether online or offline, contents can be for entertainment purpose.
कोई बनता ही नही मेरा ……
ReplyDeleteतुम अपनी ही मिसाल ले लो… 😢 😭
koee banata hee nahee mera ……
tum apanee hee misaal le lo… 😢 😭
--------------------------------------------------------------------------------
अक्सर ठहर कर देखता हूँ
मैं अपने पैरो के निशान
वो भी अधूरे लगते है
तेरे साथ के बिना 😢 💔 😢
aksar thahar kar dekhata hoon
main apane pairo ke nishaan
vo bhee adhoore lagate hai
tere saath ke bina 😢 💔 😢
i need backlink
ReplyDelete