Shaheed diwas shayari hindi mai | All New Hindi Shayari | sayari

Shaheed diwas shayari hindi mai | All New Hindi Shayari | sayari

हम आज स्वतंत्र हो कर सिना चौडा कर के गर्व से “हिंदुस्तानी” बोलते हैं, उसके पिछे बहुत सारे देशभक्त सपुतो कि कुरवानी और योगदान रहा है। खुद कि परवाह मा करके अपने करोडौ भाइयो को आजादी दिलाने के लिए उन्होने हस हस कर फासी के फंदे को चुना २३ मार्च वहि दिन हैं जब हम साल में हि एक बार सहि कम से कम उनको याद तो करते हैं। इसि २३ मार्च को हम shaheed diwas के नाम से भि जानते हैं। यहा पर कुछ shaheed diwas shayari hindi mai लिखे गये हैं, जिन से हम उन वीर सहिदओ को याद करेंगे।
मार्च 23,1931 को राजगुरू, सुखदेव और भक्त सिंह को अंग्रेजो ने फासी पर चढाया था। भारत में खास तौर पर 30 जनवरी और 23 March को शहिद दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। जनवरी 30, 1948 को महात्मा गांधी जी कि हत्या हुयी थि और मार्च 23,1931 को राजगुरू, सुखदेव और भक्त सिंह को अंग्रेजो ने फासी कि सजा दि थि जिन्हे उन्होने खुशि के साथ स्विकार किया था।

Shaheed diwas पर शायरी

आज उन शहिदो को याद करने का दिन हैं, जिन्होने हमारे लिए अपनी कुरवानी दि थि।


shaheed diwas shayari hindi mai


वतन वाले वतन ना बेच देना,
ये धरती और चमन ना बेच देना ।
शहिदो ने जान दि हैं वतन के वास्ते,
शहिदो के कफन को ना बेच देना ॥
लडे वो वीर,जवानो के तरह
ठंडा खुन भि फ़ौलाद हुवा।
घायल हो कर भि,कई मार गिराए
तभि तो देश आज़ाद हुवा॥
किसि के लिए था दिवाली
कोई खेल रहे थे खुन कि होली।
जब हम सो रहे थे घरो में
हमारे खातिर वो झेल रहे थे गोली॥



shaheed diwas shayari hindi mai


हमे पता हैं क्या हमारी कहाँनी हैं
हमारी पहचान तो बस यहि हैं।
हम उन बिरो के सपुत है
हमारी पहचान “हिंदुस्तानी” हैं॥

23 march shaheed diwas shayari in hindi

यहा पर 23 march shaheed diwas shayari in hindi में दिए गए हैं।


shaheed diwas shayari hindi mai
अपनी आज़ादी को हम भुला सकते नहीं।
सर कटा सकते है, सर झुका सकते नहीं॥
— शहिद दिवस ‌‌‌‌‌‌‌‌‌–

इसे भि पढे : Pulwama attack shayari


सलाम उन शहिदो को,
जो हस कर कुरवान हुये।
आज उन कि हि वजय से
हमारा आज़ाद हिंदुस्तान हुवा॥

Martys’ Day (India)
दो शब्द : आपको Shaheed diwas shayari hindi mai पसंद आए होंगे। पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ जरुर सेयर करे। ताकि आज के दिन के बारे में सभि हिंदुस्तानी को पता चले कि, हम आज स्वतंत्र हिंदुस्तान के साथ जि रहे हैं तो सिर्फ उन शहिदो कि वजय से जिन्होने हिम्मत ना हार कर असली हिंदुस्तानि का फर्ज़ निभाया। ” जय हिंद, बंदे मातरम” — धन्यवाद —





हिंदी शायरी कि जानकारी तुरुंत पाने के लिए —-
हाल हि के पोस्ट :

The post Shaheed diwas shayari hindi mai appeared first on Hindi Shayari Bazaar.


from Hindi Shayari Bazaar https://ift.tt/3b7rVqL
https://ift.tt/33unL9G

0 comments:

Please do not add any spam links in the comment box.

Click Me

Note

Article- Images, Videos or Texts; published on this web-page may or may not be true,, these are just heard from our surroundings before coming to any conclusion please search about these article on the web or on your preferred spot whether online or offline, contents can be for entertainment purpose.
PropellerAds