Faceboom-Sad Shayari-Funny Shayari-Love Shayari
कोई तुमसे सीखे || Shayari in Hindi || Faceboom.tk
गम मेरा है मगर ये लोग || Faceboom.tk || हिंदी शायरी
वक्त सा दोस्त...............॥

कीतना हसीन चेहरा वो लब और वो नीगाहे.................................॥
कोन रुठता है कोन मनाता है ...............॥
मोह्ब्बत करने का अंदाज................॥
इश्क़ के लाखो इम्तिहान बाकि है..............||
ऐ ज़माने वालो न रहम करो मुझ पर अभी तो इश्क़ के लाखो इम्तिहान बाकि है
वाकिफ़ हु मै इस जालिम दुनिया के जुलम से ये तुमसे शुरू हुआ और सारा जहाँ बाकि है ||
किसकी मोहब्बत में था कितना दम............
नजरें उनकी भी क़ातिल थी
ज़िगर हमारा भी फ़ौलादी था |
मोहब्बत कैसे न होती उनसे वो वक्त उस वक्त का फ़रियादी था।
किसकी मोहब्बत में था कितना दम अब ये पूछूं मैं किससे।
वादा पूरा वहाँ हुआ जहाँ
उसने साथ छोड़ दिया
और हमने साँसे।।
बहुत मशरूफ हो शायद.............
बहुत मशरूफ हो शायद, जो हम को भूल बैठे हो,
न ये पूछा कहाँ पे हो, न यह जाना कि कैसे हो।
तोड़ा कुछ इस अदा से ताल्लुक....
तोड़ा कुछ इस अदा से ताल्लुक उसने ग़ालिब,
के सारी उम्र अपना क़सूर ढूँढ़ते रह गए।
के सारी उम्र अपना क़सूर ढूँढ़ते रह गए।
फिर किसी मोड़ पर मिल जाऊँ तो मुहँ फेर लेना तुम,
पुराना इश्क़ हूँ फिर उभरा तो कयामत होगी।
पढ़ के रोये भी...........
सोच रहा हूँ कुछ ऐसा लिखू की वो,
पढ़ के रोये भी ना और रात भर सोये भी ना।
तुम्हें पा लेते तो................
तुम्हें पा लेते तो किस्सा इसी जन्म में खत्म हो जाता,
तुम्हे खोया है तो, यकीनन कहानी लम्बी चलेगी।










आज हम उनको बेवफा बताकर आए हैं,
ReplyDeleteउनके खतो को पानी में बहाकर आए हैं,
कोई निकाल न ले उन्हें पानी से..
इस लिए पानी में भी आग लगा कर आए हैं।
गहराई प्यार में हो तो बेवफाई नहीं होती,
सच्चे प्यार में कहीं तन्हाई नहीं होती,
मगर प्यार ज़रा संभल कर करना मेरे दोस्त,
प्यार के ज़ख्म की कोई दवा नहीं होती।
कहाँ से लाऊं वो शब्द जो तेरी तारीफ के क़ाबिल हो…
कहाँ से लाऊं वो चाँद जिसमें तेरी ख़ूबसूरती शामिल हो..
ए मेरे बेवफा सनम एक बार बता दे मुझकों..
कहाँ से लाऊं वो किस्मत जिसमें तू बस मुझे हांसिल हो…
मत रख हमसे वफा की उम्मीद ऐ सनम,
हमने हर दम बेवफाई पायी है,
मत ढूंढ हमारे जिस्म पे जख्म के निशान,
हमने हर चोट दिल पे खायी है।
Such an amazing post I loved this post.
ReplyDeleteShayari
Bf Gf Shayari