Shayar Bazar Hindi Shayari-Love Facebook Status-Whatsapp Shayari Status
Latest Love Shayari in Hindi, True Love Status, Best Love Sms,shayarify,
Love Shayari in Hindi, True Love Status, Best Love Sms
You will love to read the heart touching Hindi Shayari here. We have posted all shero Shayari in Hindi and English script both, especially for Shayari lovers. You can set these Hindi Shayari as WhatsApp status or share on Facebook,
Download Movies, Funny Shayari, Love Shayari, Sad Shayari
जैसा कि हम जानते है कि आज के युग में सफल होना कितना मुश्किल हो गया है क्योंकि एक तो सफल होने का मुकाबला इतना बढ़ गया है और दूसरी ओर हमारे मन को विचलित करने वाली चीज़े भी बहुत बढ़ गयी है |
आज अगर कोई व्यक्ति कुछ हासिल करने की कोशिश करता है तो आस पास की बहुत सी चीज़े उसे गुमराह कर देती है | पर कुछ लोग ऐसे होते है जो अपनी इच्छा शक्ति की वजह से अपने लक्ष्य को हासिल कर सफलता पा लेते है | इसलिए सभी लोग अपनी इच्छा को बढ़ाना चाहते ताकि वो अपने आप पर नियंत्रण करके खुद को नकारात्मक चीज़ों से रोक सकें |
इसलिए दोस्तों आज हम आपको इच्छा शक्ति की कुछ खास बाते बताने जा रहे है ताकि आप खुद को प्रेरित करके सफलता हासिल कर सकें | आपको एक बार इन उद्धरण को पढ़कर अपने जीवन में जरूर लागू करना चाहिए |
इच्छाशक्ति पर अनमोल विचार
1. जिन लोगो में अटूट इच्छा शक्ति होती है वो हज़ार बार असफल होने के बाद भी अपने लक्ष्य को हासिल करने की चाह नही छोड़ते |
2. जब आस पास की नकारात्मकता आपको गुमराह करने की कोशिश करती है तो इच्छा शक्ति ही आपको बचाती है |
3. जिंदगी इतनी सरल नहीं है, आपको आगे बढ़ने के लिए हमेशा इच्छा शक्ति की जरूरत पड़ेगी |
4. अगर आप सफल लोगो की सामान्य आदते देखेंगे तो निश्चित रूप से उनमे से एक इच्छा शक्ति भी होगी |
5. जब आपको लगता है कि अब कुछ नहीं हो सकता तभी जीवन में आपको सबसे ज्यादा इच्छा शक्ति की जरूरत होती है |
6. इच्छा शक्ति इंसान को पत्थर को हीरे में बदलने की शक्ति प्रदान करती है |
7. अपने आप को काम पर लगाए रखने के लिए आपको प्रेरणा की जरूरत पड़ेगी, और वो आपको अपनी इच्छा शक्ति से मिलेगी |
8. इच्छा शक्ति रखने वाले व्यक्ति जिस काम को शुरू करते है उसे पूरा किए बिना हटते नही |
Willpower Thoughts In Hindi
जैसा कि हम देख सकते है कि आज इंसानों ने दुनिया में बहुत तरक्की कर ली है कल तक जो चीज़ हमें नामुमकिन लगती थी वो आज हमारी आँखों के सामने है | और आज की रफ़्तार को देखकर हम अंदाज़ा लगा ही सकते है कि आने वाले समय में हम क्या क्या कर सकते है | इसको बताने का हमारा एक ही मकसद है कि अगर इंसान ठान ले तो वह क्या कुछ हासिल नहीं कर सकता, हमारी इच्छा शक्ति हर चीज़ को मुमकिन बना सकती है | इसलिए अपने लक्ष्य को हासिल करने से कभी पीछे न हटे |
18. मुसीबते और संघर्ष तो सफलता के अहम हिस्से है, पर आपकी इच्छा शक्ति इनसे आपको लड़ने में मदद करेगी |
19. अगर करना है ध्यान अपना केद्रित और पाना है खुद पर काबू तो बहार निकाल लीजिए अपने अंदर की इच्छा शक्ति को |
20. सही दिशा में काम वही करते है जिनकी इच्छा शक्ति मजबूत होती है |
इच्छाशक्ति पर अनमोल विचार
21. बड़ी से बड़ी सफलता हासिल करने के लिए सबसे महवत्पूर्ण चीज़ जो आपको चाहिए वह इच्छा शक्ति ही है |
22. इच्छा शक्ति की ताकत तो उससे पूछो जो विकलांग होने के बाद भी हिमालय चढ़ जाता है |
23. इच्छा शक्ति से सिर्फ एक ही नही बल्कि जितने चाहे आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते है |
24. जिनके अंदर इच्छा शक्ति भरी होती है वो कम समय में ही बड़े बड़े लक्ष्य हासिल कर लेते है |
25. जिंदगी वही है जो हम सोचते है और करते है इसलिए अच्छा सोचे और उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करें |
26. सफलता हासिल करने के अपने मार्ग पर चल पड़ो, पर मुसीबत आने पर कभी हार ना मानना |
Willpower Status In Hindi
वैसे तो दुनिया में सभी लोग कुछ न कुछ हासिल करना चाहते है पर हासिल बहुत कम ही कर पाते है | इसलिए अगर आप भी कुछ हासिल करना चाहते है तो आज से ही कार्य करना शुरू कर दो, जैसे जैसे आप आगे बढ़ेंगे तो आपके सामने मुश्किलें भी आएंगी पर असफल लोगो की तरह आपको उनसे दूर नहीं भागना बल्कि डट कर उनका सामना करना है तभी आप अपनी मंज़िल को हासिल कर पाएंगे |
27. इच्छा उसे ही कहते है जब हर चीज़ आपको अपनी ओर आकर्षित करें पर आप अपने काम में पूरी तरह लगे रहे |
28. अगर आपके पास अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए अधिक साधन नही है तो चिंता न करें, क्योंकि जिनके पास साधन ज्यादा होते है तो जरूरी नहीं कि उनके पास इच्छा शक्ति भी उतनी ही हो |
29. आलसी लोग तो अपने जीवन को सिर्फ अपनी किस्मत के हाल छोड़ देते है पर जो इच्छा शक्ति रखते है वो अपने लक्ष्य को हर हालत में हासिल कर लेते है |
30. अगर आपके अंदर इच्छा शक्ति है तो वो ना तो आपकी हिम्मत टूटने देगी और ना ही आपकी प्रेरणा कम होने देगी |
निष्कर्ष:- तो दोस्तों आज इस लेख को लिखने का हमारा मकसद आपके अंदर इच्छा शक्ति को बढ़ाना है, क्योंकि इंसान को सफलता तक पहुँचने का एक करण इच्छा शक्ति भी है इसलिए आपको अपनी इच्छा शक्ति मजबूत और अटूट रखनी चाहिए |
तो दोस्तों, आज के लिए केवल इतना ही, उम्मीद करते है कि आपको हमारे ये उद्धरण पसंद आए होंगे | अगर आपको ये काम के लगे तो आप इन्हे अपने दोस्तों में भी साझा कर सकते है |
Author’s Bio
यह लेख Quotesinhindi.in द्वारा लिखा गया हैं। अगर आपको ऐसे हि लेख पढ्ना पसंद हैं तो आप QuotesinHindi ब्लोग पर पढ सकते हैं।
पासपोर्ट नवीनीकरण से पहले आपको यह सभी बाते जानना होगा। कृपया ध्यान से पढें
पासपोर्ट ले जाना या रखना विदेश यात्रा के दौरान बहुत जरूरी है, क्योंकि पासपोर्ट मुख्य पहचान दस्तावेजों में से एक है। चाहे आप travel ऑन आगमन ’वीजा के साथ किसी भी देश की यात्रा करें, या उस स्थान पर जहां आपको पहले से वीजा के लिए आवेदन करना है, पासपोर्ट होना कम से कम आपके लिए कहा जाता है! भारतीय पासपोर्ट 10 वर्षों के लिए वैध हैं, जिसके पूरा होने पर पासपोर्ट नवीनीकरण का समय आता है।अपना पासपोर्ट कैसे प्राप्त करें?
अनुप्रयोगों में नवीनीकृत करवा सकते हैं
आप अपना पासपोर्ट दो प्रकार के अनुप्रयोगों में नवीनीकृत करवा सकते हैं: सामान्य या तात्काल। आप अपने पासपोर्ट में पृष्ठों की संख्या भी चुन सकते हैं:
1. 36 पृष्ठ
2. 60 पृष्ठ
passport renewal process
ऑनलाइन
वे दिन गए जब आपको एक एजेंट के साथ एक नियुक्ति करनी थी जो आपकी सभी औपचारिकताओं को पूरा करेगा और अच्छी फीस चार्ज करेगा। प्रौद्योगिकी में प्रगति के लिए धन्यवाद कि आप एजेंट शुल्क और ऊधम को बचा सकते हैं ।
और आसानी से अपनी नियुक्ति को अपनी सुविधानुसार बुक कर सकते हैं।पासपोर्ट नवीनीकरण फॉर्म ऑनलाइन भरा जा सकता है और आधिकारिक वेबसाइट पर जमा किया जा सकता है।
इसके बाद आपको केवल आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपनी नियुक्ति तिथि और समय के अनुसार पासपोर्ट कार्यालय का दौरा करना है।
ऑफ़लाइन
तकनीक-प्रेमी नहीं? चिंता करने की कोई जरूरत नहीं। आप सुरक्षित हाथों में हैं। आप शहर में अपने नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र पर आसानी से जा सकते हैं, और अपने आवेदन फॉर्म को तब और वहां भर सकते हैं।
पासपोर्ट नवीकरण के समय आवश्यक दस्तावेज
किसी भी प्रश्न के मामले में, आप पासपोर्ट सरकार पर उल्लिखित isor दस्तावेज़ सलाहकार ’लिंक देख सकते हैं। वेबसाइट। ताटका नियुक्ति के मामले में प्रलेखन भिन्न हो सकता है। आराम करें आप अपनी नियुक्ति के समय निम्नलिखित दस्तावेजों को अपने साथ ले जा सकते हैं:
पुराना पासपोर्ट मूल
ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट।
दो सेल्फ अटेस्टेड आपके पुराने पासपोर्ट के पहले और आखिरी दो पन्नों को कॉपी करते हैं
ईसीआर / गैर-ईसीआर के मामले में दो स्व-सत्यापित प्रतियाँ
आधार कार्ड / बिजली बिल आदि जैसे वैध पते के प्रमाण
अवलोकन पृष्ठ की एक स्व-सत्यापित प्रति, यदि कोई हो।.
वैधता पृष्ठ के विस्तार की एक स्व-सत्यापित प्रति। (केवल लघु वैधता पासपोर्ट के मामले में)
नोट: सभी आवेदकों को प्रसंस्करण के लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) में प्रत्येक सेल्फ-अटेस्टेड फोटोकॉपी के एक सेट के साथ सभी मूल दस्तावेजों को प्रस्तुत करना आवश्यक है।
फीस
रु. 1500 /- 36 पृष्ठों के साथ पासपोर्ट के सामान्य पुनर्जागरण के मामले में ।
रु. 3500 /- 36 पेज के साथ पासपोर्ट के Tatkaal reissue के मामले में।
* आवेदन के प्रकार के साथ आपके पासपोर्ट में पृष्ठों की संख्या के साथ राशि भिन्न हो सकती है।
निष्कर्ष :
पासपोर्ट एक आवश्यक दस्तावेज है, जो देश से बाहर यात्रा करने के लिए आवश्यक है और अन्य महत्वपूर्ण उद्देश्यों को भी पूरा करता है। अपने पासपोर्ट को नवीनीकृत करवाना अब कुछ सरल कदम है।
अपनी नियुक्ति ऑनलाइन या ऑफलाइन बुक करें और सभी आवश्यक दस्तावेजों और फोटोकॉपी के साथ पासपोर्ट सेवा केंद्र को चालू करें। पासपोर्ट के नवीनीकरण की फीस आपके आवेदन के प्रकार के साथ भिन्न होती है।
passport renewal process
The post पासपोर्ट नवीनीकरण से पहले आपको क्या जानना होगा ? appeared
जिन्दगी में सफल वहि लोग होते हैं, जो अपने आप पर भरोसा रखते है। यदी आप Motivational quotes on failure के उपर मोटेवेशनल कोट्स पढ्ना पसन्द करते हैं तो आपको यहाँ पर Best motivational quotes in Hindi में मिल जाएंगे।
जिस से आप अपने मन और तन को शान्त कर सकते हैं। जब हमारा मन व मस्तिष्क शान्त रहता हैं, तब हमारा तन यानी कि शरीर स्वत: अपने गति पर सहि तरिके से चलता रहता हैं।
जिस से हम अपने दैनिक कार्य सुचारु रुप से कर सकते हैं। ईश लिए आइए कुछ महान विद्वानो के सुविचार अपने मस्तिष्क में डाल कर अपने अन्दर सकारात्मक उर्जा भरने का प्रयत्न करते हैं।
Motivational quotes on failure
जब – जब जीवन में संकट आता हैं
सम्झो अब अच्छे दिन आने वाले हैं।
“समस्या” वो नहिं, जो हमें लगता हैं
समस्या तो वो हैं, जिस तरीके से हम सोचते हैं।
किसि को Problums, अवसर लगते हैं
और किसि को अपने बुरें कर्मो का नतिजा।
मतलब जैसि आपकि सोच होति हैं,
वैसी हि आपकी नजर होति हैं।
इस दुनियाँ में भटक जावोगे,
जब दुसरो पर भरोसा करोगे।
एक बार अकबर ने बिरबल से कहाँ- मुझे ऐसि लाईन सुनावो, जिसे खुसी के समय सुनो तो दुख हो और दुख के समय सुनो तो खुशी हो।
बिरबल ने कहा- “ए वक्त भि गुजर जाएगा“
इस दुनियाँ में बहुत लोग मिलेंगे, कुछ हसाने आएंगे और कुछ रुला कर जाएंगे।
लेकिन एक बात हमेशा याद रखना – हमेशा हिम्मत से जीना।
जिसे अकेला चलने का हौसला होता हैं,
एक दिन उनके पिछे काफिला होता हैं।
लोग जिस से उम्मिद नहिं करते,
अक्सर वहि लोग “कमाल” कर जाते हैं।
समय बदल जाता हैं,
वापस नहिं मिलता जो गुजर जाता हैं।
मैंने भि बहुत बडे सपने देखे थे बचपन में
लेकिन हुवा वो हि, जो वो चाहता था।
लोग जिसे पाने के लिए इतना भाग रहें हैं,
सब यहि रहेगा, साथ जाएगा तो केवल अच्छे, बुरें कर्म।
किसि को देख कर, उसका मजाक मत बनाओ,
ए वक्त हैं साहब! “कल” किस ने देखा हैं।
जब भि जीवन में निराशा होवोगे,
तब उस पल को याद करना
जब आप सब से ज्यादा खुश हुये हो।
“माँ” चाहें कितना भि घुस्सा करलो मुझ से,
लेकिन मुझे पता हैं आप दुनियाँ में सब से ज्यादा प्यार मुझे करते हैं।
हिम्मत देने वाले सुविचार [Himmat Quotes]
जिन्दगी कितनी खुबसुरत हैं, लेकिन ज्यादातर लोग जीना नहिं जानते। अगर जीन्दगी में खुश रहना चाहते हैं तो सबसे पहले ये अच्छे से समझ लेना कि हमेशा खुशी हि नहिं मिलती, दुख को भि गले लगाना पड्ता हैं। उसके लिए पहले हि तैयार रहना सिखिये।
ऐ जीन्दगी ! तु कितनी भि कोसिस करले मुझे हराने कि
लेकिन मैं हार मानने वालो में से नहिं हु।
हारने का डर उनको होता हैं
जो जीतना चाहता हैं
हमें कौन हरा सकता है
हम तो सिकना चाहते हैं।
जो झुकते हैं जीन्दगी में
वो बुझ्दिल नहिं होते
ये हुनर होता हैं उनका
हर रिश्ता निभाने का
आमदानी पर्याप्त न हो तो खर्चा कम
जानकारी पर्याप्त न हो तो चर्चा कम
इन्सान ना तो हस कर सिकता हैं
ना रोकर सिकता हैं
इन्सान जो भि सिकता हैं
या तो किसिको पाकर सिकता हैं
या किसिको खो कर सिकता हैं
Real Zindagi Quotes
जीन्दगी में पैसे से ज्यादा व्यवहार कमाओ साहेब! क्योकी समसान में चार करोंड नहिं, चार लोग छोडने आएंगे।
जीवन जीतना साधा रहेगा।
तनाव उतना आधा रहेगा।।
Motivational Quotes On Failure
लोग कहते हैं-
खाली हाथ आए हो, खाली हाथ जाओगे
लेकिन ऐसा नहिं हैं साहिब!
भाग्य लेकर आए हो,
कर्म लेकर जाओगे।
किसिकी बुराई मत करना मेरे दोस्त!
इन्सान बुरा नहिं होता,
बस.. उसकी कुछ आदते बुरी होती हैं।
कोसिस करने वालो को एक दिन वो जरुर मिलेगा।
सोच कर बैठने वालो को तो सिर्फ पश्चाताप मिलेगा।।
हिम्मत से हारना
लेकिन
हिम्मत मत हारना।
दो शब्द: इस Motivational Quotes On Failure पोस्ट में आपको बहुत कुछ जानने को मिला होगा। जिन्दगी में हमेशा एक जैसे पल नहिं आते। कभि अच्छे दिन आते हैं तो कभि बुरें दिन। लेकिन दोस्तो इसि नाम तो जिन्दगी हैं।
खास तौर पर वक्त बुरें नहिं होते, वो तो हमें ये सिकाने के लिए आते हैं कि आखिर जीना कैसें हैं, वो हमे ये बताते हैं कि कौन अपना हैं और कौन पराइ।
बुरे वक्त में जो साथ देते हैं वो सब अपने हैं। बुरे वक्त में एक उङ्ली पकडने वाले उन लोगो से बडे होते हैं जो अच्छे वक्त पर दस उङली से ताली बजाते हैं।
मउझे उम्मिद होगी कि ये Motivational Quotes On Failure पोस्ट से आपको जरुर मोटिवेशन मिला होगा। अगर पसन्द आए तो अपने दोस्तो के साथ फेसबुक,ट्वीटर पर जरुर सेयर करे।
अन्त तक पढ्ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!!
The post Motivational Quotes On Failure Hindi appeared first on Hindi Shayari Bazaar.
बाल्यवस्था हम सबके लिए सबसे बेहतरीन और तनाव रहित होता हैं। जब हम छोटे होते हैं, तब हमें कहाँनीयॉं सुनना बहुत पसंद होता हैं। Child shayari in Hindi इस Shayari, कविताए लिखे गये हैं, जो बचपन में व बाल्यवस्था में सुनना बहुत हि अच्छा लगता हैं।
Childhood Shayari Hindi
सफ़र से लौट जाना चाहता है
परिंदा आशियाना चाहता है
कोई स्कूल की घंटी बजा दे
ये बच्चा मुस्कुराना चाहता है
Poem Hindi
Safar Se Laut Jaana Chaahata Hai Parinda
Aashiyaana Chaahata Hai
Koee Skool Kee Ghantee Baja De
Ye Bachcha Muskuraana Chaahata Hai
रोज सुबह को सूरज आकर,
सबको सदा जगाता है।
शाम हुई लाली फैलाकर,
अपने घर को जाता है।
दिनभर खुद को जला-जलाकर,
यह प्रकाश फैलाता है ।
उसका जीना ही जीना है,
जो काम सभी के आता है।
Child shayari in Hindi [बाल कविता]
child shayari in hindi
Roj Subah Ko Sooraj Aakar,
Sabako Sada Jagaata Hai.
Shaam Huee Laalee Phailaakar,
Apane Ghar Ko Jaata Hai.
Dinabhar Khud Ko Jala-Jalaakar,
Yah Prakaash Phailaata Hai .
Usaka Jeena Hee Jeena Hai,
Jo Kaam Sabhee Ke Aata Hai.
मैं गुलाब का फूल बनूंगा
मधुर मधुर मुस्काऊगा
पास मेरे जो तितली आए
उसको दोस्त बनाऊंगा
Child shayari in Hindi [बाल कविता] Image 2
Main Gulaab Ka Phool Banoonga
Madhur Madhur Muskaooga
Paas Mere Jo Titalee Aae
Usako Dost Banaoonga
नाच मोर का सबको भाता,
जब वह पंखो को फैलाता,
कुँह-कुँह का शोर मचाता,
घूम-घूम कर नाच दिखाता।
Child shayari in Hindi [बाल कविता] image 3
Naach mor ka sabako bhaata,
jab vah pankho ko phailaata,
kunh-kunh ka shor machaata,
ghoom-ghoom kar naach dikhaata.
Child shayari in Hindi
मैं हूँ तो नन्ही मुन्नी
मेरी लाल गुलाबी चुन्नी
मेरा तिले वाला सूट
नर्सरी में पढ़ती हूँ
सबको टाटा करती हूँ
मछली जल की है रानी,
जीवन उसका है पानी,
हाथ लगाओ तो डर जायेगी
बाहर निकालो मर जायेगी।
Child shayari in Hindi [बाल कविता] image 5
Machhalee Jal Kee Hai Raanee,
Jeevan Usaka Hai Paanee,
Haath Lagao to Dar Jaayegee
Baahar Nikaalo Mar Jaayegee.
Kids shayari Hindi Kahaniya – हिंदी कहाँनीयॉंं
एक-एक यदि पेड़ लगाओ,
तो तुम बाग लगा दोगे ।
एक-एक यदि ईट जोड़ो,
तो तुम महल बना दोगे ।
एक-एक यदि पैसा जोड़ो,
तो बन जाओगे धनवान ।
एक-एक यदि अक्षर पढ़ लो,
तो बन जाओगे विद्वान ।
Ek-Ek Yadi Ped Lagao,
to Tum Baag Laga Doge .
Ek-Ek Yadi Eet Jodo,
to Tum Mahal Bana Doge .
Ek-Ek Yadi Paisa Jodo,
to Ban Jaoge Dhanavaan .
Ek-Ek Yadi Akshar Padh Lo,
to Ban Jaoge Vidvaan .
Kids kavita Hindi
चुहिया रानी, चुहिया रानी,
लगती हो तुम बड़ी सयानी ।
जैसे हो इस घर की रानी
तभी तो करती हो मनमानी ।
कतर-कतर सब कछ खा जाती.
आहट सुन झटसे छुप जाती ।
जब भी बिल्ली मौसी आती,
दुम दबा बिल में घुस जाती ।
Child shayari in Hindi [बाल कविता] image 6
Chuhiya Raanee, Chuhiya Raanee,
Lagatee Ho Tum Badee Sayaanee .
Jaise Ho Is Ghar Kee Raanee
Tabhee to Karatee Ho Manamaanee .
Katar-Katar Sab Kachh Kha Jaatee.
Aahat Sun Jhatase Chhup Jaatee .
Jab Bhee Billee Mausee Aatee,
Dum Daba Bil Mein Ghus Jaatee .
मेरी गैया आती हैं
मेरी गैया आती है ।
मुझको दुध पिलाती है ।
गोरे रंग में सजती है ।
बच्चे सब आ जाते हैं ।
उसको प्यार जताते है ।
उसका एक बच्चा है।
उछल कूद में पक्का है | .
Child shayari in Hindi [बाल कविता] image 7
kids kavita hindi
Meree Gaiya Aatee Hai .
Mujhako Dudh Pilaatee Hai .
Gore Rang Mein Sajatee Hai .
Bachche Sab Aa Jaate Hain .
Usako Pyaar Jataate Hai .
Usaka Ek Bachcha Hai.
Uchhal Kood Mein Pakka Hai | .
लाठी लेकर बीन बजाता,
बन्दर जा पहुँचा ससुराल ।
में आया बँदरी को लेने,
कौन पकाये रोटी-दाल
Child shayari in Hindi [बाल कविता] image 8
Laathee Lekar Been Bajaata,
Bandar Ja Pahuncha Sasuraal .
Mein Aaya Bandaree Ko Lene,
Kaun Pakaaye Rotee-Daal
सूरज निकला मिटा अंधेरा,
देखो बच्चों हुआ सवेरा ।
आया मीठी हवा का फेरा,
चिड़ीयों ने फिर छोड़ा बसेरा ।
जागो बच्चों अब मत सोओ,
इतना सुन्दर समय न खोओ ।
Child shayari in Hindi [बाल कविता] image 9
Child shayari in Hindi
Sooraj Nikala Mita Andhera,
Dekho Bachchon Hua Savera .
Aaya Meethee Hava Ka Phera,
Chideeyon Ne Phir Chhoda Basera .
Jaago Bachchon Ab Mat Soo,
Itana Sundar Samay Na Khoo .
Diwali [दिवली]
आई दिवाली, आई दिवाली,
आई दिवाली रे ।
दीप जलाओ, खुशी मनाओ,
आई दिवाली रे ।
खूब चले फूलझड़ी पटाखे,
आई दिवाली रे ।
सबको बाँटो खूब मिठाई,
आईं रे दिवाली ।
Child shayari in Hindi [बाल कविता] image 10
Aaee Divaalee, Aaee Divaalee,
Aaee Divaalee Re .
Deep Jalao, Khushee Manao,
Aaee Divaalee Re .
Khoob Chale Phoolajhadee Pataakhe,
Aaee Divaalee Re .
Sabako Baanto Khoob Mithaee,
Aaeen Re Holi .
Childhood poem Hindi
बांदर मामा पहने सूट
पैर में उनके बढ़िया बूट
जेब का आला गले में डाला
बैग दवाई का ले डाला
साइन बाड अपना लगवाया
डाक्टर बांदर सिंह लिखवाया
Child shayari in Hindi [बाल कविता] image 11
Baandar Maama Pahane Soot
Pair Mein Unake Badhiya Boot
Jeb Ka Aala Gale Mein Daala
Baig Davaee Ka Le Daala
Sain Baad Apana Lagavaaya
Daaktar Baandar Sinh Likhavaaya
लालाजी ने केला खाया,
केला खा के मुँह पिचकाया,
मुँह पिचकाकर तोंद फुलायी,
तोंद फूला के कदम बढ़ाया,
कदम के नीचे छिलका आया,
लालाजी गिरे धड़ाम,
हड्ड़ी पसली दोनों टूटी,
मुँह से निकला
हाय राम, हाय राम !
Child shayari in Hindi [बाल कविता] image 12
Laalaajee Ne Kela Khaaya,
Kela Kha Ke Munh Pichakaaya,
Munh Pichakaakar Tond Phulaayee,
Tond Phoola Ke Kadam Badhaaya,
Kadam Ke Neeche Chhilaka Aaya,
Laalaajee Gire Dhadaam,
Haddee Pasalee Donon Tootee,
Munh Se Nikala
Haay Raam, Haay Raam !
चिंटु मेरा दोस्त
चिंटू मेरा अच्छा दोस्त,
खाता अंडा मक्खन टोस्ट।
सुबह-सुबह जल्दी उठता है
शाला में अच्छा पढ़ता है
रोज इनाम नये पाता है
झटपट आकर दिखलाता है
अच्छा है ना मेरा दोस्त ?
खाता अंडा मक्खन टोस्ट।
Child shayari in Hindi [बाल कविता] image 13
Chintoo Mera Achchha Dost,
Khaata Anda Makkhan Tost.
Subah-Subah Jaldee Uthata Hai
Shaala Mein Achchha Padhata Hai
Roj Inaam Naye Paata Hai
Jhatapat Aakar Dikhalaata Hai
Achchha Hai Na Mera Dost ?
Khaata Anda Makkhan Tost.
गोल गोल ये लाज्ञ टमाटर
होते जैसे गाल टमाटर
खून बढाता लाल टमाटर
फूर्ती लाता लाल टमाटर
स्वास्थ बढाता लाल टमाटर
मस्त बनाता लाल टमाटर
हम खायेंगे लाल टमाटर
बन जायेंगे लाल टमाटर
Child shayari in Hindi [बाल कविता] image 14
Childhood poem Hindi
Gol Gol Ye Laagy Tamaatar
Hote Jaise Gaal Tamaatar
Khoon Badhaata Laal Tamaatar
Phoortee Laata Laal Tamaatar
Svaasth Badhaata Laal Tamaatar
Mast Banaata Laal Tamaatar
Ham Khaayenge Laal Tamaatar
Ban Jaayenge Laal Tamaatar
मुझे उम्मिद हैं कि आपको यह Childhood poem Hindi जरुर पसंद आये होंगे। अगर आपको ये Child shayari in Hindi पसंद आये तो अपने दोस्तो के साथ जरुर सेयर करे।
आशा है कि इस साइट पर हर किसी का भी दिन अच्छा हो। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमें Funny Shayari पसंद हैं।
जैसा कि हम सभी जानते हैं, आज के लोग अपनी दैनिक स्थिति के कारण बहुत उदास और चिंतित हैं।
इस कारण से, हमने आपके लिए FunnyHindi Shayari लिखी हैं जो आपको निश्चित रूप से पसंद आएंगी।
आपको हमारे पेज पर जो भी मजेदार कविताएँ मिलेंगी, हम आशा करते हैं कि आप सभी उन्हें पसंद करेंगे।
इसलिए हम चाहते हैं कि आप लोग हमारी मजेदार कविताओं के इस संग्रह को पढ़ें और इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें।
Hindi Romantic Shayari
आपकी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गयी है, जैसे छोटे से दरवाजे में भैंस फंस गयी है।
आशिक पागल हो जाते हैं प्यार में, बाकी कसर पूरी हो जाती है इंतज़ार में, मगर ये दिलरुबा नहीं समझती, वो तो गोल गप्पे और पपड़ी खाती फिरती है बाज़ार में।
जवानी के दिन चमकीले हो गए, हुस्न के तेवर नुकीले हो गए, हम इज़हार करने में रह गए, उधर उनके हाथ पीले हो गए।
काश प्यार का इन्श्योरेंस करवाया जाता, प्यार करने से पहले प्रीमियम भरवाया जाता, प्यार में वफ़ा मिली तो ठीक वर्ना, जो खर्चा होता उसका क्लेम दिलवाया जाता।
मत ढूंढो मुझे इस दुनिया की तन्हाई में, ठण्ड बहुत है मैं यही हूँ अपनी रजाई में।
Funny jokes Hindi main
गर्लफ्रेड : अरे जानु कोई फनी शायरी सुनाओ ना..?? बॉयफ्रेंड – डायन सा चेहरा तेरा चूडेल सी तेरी मुस्कान है रंग तेरा देख के… रूप तेरा देख के.. भेंस भी हैरान है….
जब मैं दरबाजा खोलने गई और मैने दरबाजा खोला, तब आपके चहरे पर हँसी, आंखों में आँसू और दिल मे बेबसी थी, तो फिर आपने पहले क्यों नही बताया आपकी उंगली दरबाजे में फंसी थी।
funny shayari for comment on photo
तूम बहुत खूबसूरत हो आंखों में काजल लगाया करो, मैं तो कहता हूँ आंखों में काजल ही नही, गले मे नीबू मिर्ची और चप्पल भी लटकाया करो।
प्यार करो तो किसी एक से करो, हो सके तो किसी नेक से करो, और जब तक न मिले कोई सच्चा साथी , तो तुम ट्राई तो कम से कम हर एक से करो
उनकी मुस्कान तो एक अदा है, जो उसे प्यार समझे वो सबसे बड़ा गधा है।
पहले मोहब्बत अंधी थी, लेकिन अब उसने इलाज करवा लिया है, अब मोहब्बत सूरत भी देखती है, और बैंक बैलेंस भी।
funny shayari for girls
उसने कहा कि मुझे मोहब्बत की सजा दो ! मैंने जाके सब कुछ उसकी मम्मी को बता दिया !!
बागों के सारे फूल गिर जातें है जब तू आती है, अंधी है क्या देख कर चला कर गमलो से क्यों टकराती है।
प्यार मोहब्बत तो सब धोखा है, पढ़ाई कर लो बेटा अभी मौका है।
इन अश्कों की आंखों से जुदाई कर देना, अपने दिल से सारे गमो की जुदाई कर देना, अगर फिर भी दिल न लगे जाने वफ़ा, तो आकर मेरे घर की सफाई कर देना।
मोहब्बत के चर्चे बहुत हैं यारों, हुस्न के पर्चे बहुत है यारों, मोहब्बत करने से पहले सोच लेना, क्योंकि इसमें खर्चे बहुत है यारों
जानेमन तुम इतराते बहुत हो, जाने मन तुम मुस्कुराते बहुत हो, जी करता है आज तुम्हे दावत पर बुलाऊँ, लेकिन जानेमन तुम खाते बहुत हो।
funny shayari for fun
जब मुक्कदर का ढीला हो पजामा, तब गधे को बनाना पड़ता है बाप, और बन्दर को बनाना पड़ता है मामा।
ये महफ़िल ये दुनिया मेरे काम की नही, और मेरे पास जितनी भी सिमें हैं एक भी मेरे नाम की नही।
अर्ज़ किया है उंगली में अंगूठी और अंगूठी में नगीना, New year पे तोहफे न दे वो सबसे बड़ा कमीना।
अजब से तेरे नखरे, गज़ब से हैं तेरे स्टाइल, नाक पोछने की तो तुझे तमीज नही, और थामे रहती हर वक़्त मोबाइल
funny shayari for bewafa
वो कहती है अपने भाइयों से, मेरा आशिक है इसे यूँ न पीटो, बड़ा ज़िद्दी है ये कमीना पहले इसे कुत्ते की तरह घसीटो।
नज़रें मिली तो बेख्याल हो गए, नज़रें झुकी तो सवाल हो गए, और इतना घुमाया उसे प्यार में, शॉपिंग कराते कराते कंगाल हो गए!
मरना हैं तो मरो अपने वतन के लिये, क्यों मरतें हो एक दुल्हन के लिये, इश्क के गलियों में खींचकर मारे जाओगे, कोई चन्दा भी ना देगा कफन के लिये
उन्होंने आज हम पर तिरछी नज़र डाली तो हम मदहोश हो गए बाद में पता चला नज़र ही तिरछी है तो हम बेहोश हो गए।
हम किस किस का नाम ले अपनी बर्बादी में, क्योंकि बहुत से लोग आए थे दुआ देना हमारी शादी में
हम आपको इस कदर चाहते हैं, जिसे देख कर दुनिया वाले जल जाते हैं, वैसे तो हम हर किसी को उल्लू बनाते है, लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं
Funny shayari for husband in Hindi
पति पत्नी में होती रहती है तकरार, बेचारे पति को शादी करने का अफ़सोस होता है बार बार।
पत्नी के गुस्से से पति को लगता है डर, जब पत्नी कहती है मत मार नजरे इधर उधर थोड़ी बहुत शर्म तो कर।
वो ज़ालिम आज भी हमे देख कर मुस्कुराते हैं, वो तो उनके बच्चे इतने कमीने हैं, जो हमे मामा मामा कह के बुलाते हैं।
Funny attitude status in Hindi for boy
चाँद को तोड़ दूंगा… सूरज को फोड़ दूंगा… तू एक बार हाँ कर दे पहले वाली को छोड़ दूंगा
अर्ज़ किया है… कि बहार आने से पहले खिज़ां आ गई, और फूल खिलने से पहले बकरी खा गई।
हम तनहा ही चले थे ज़िंदगी का दही जमाने, बूंदियां मिलती गयीं… रायता बनता गया।
काश हमारा भी कोई रश्के-क़मर होता, हम भी नजर मिलाते हमें भी मज़ा आता।
मोहब्बत हो गई है डाकू सुल्ताना के बेटी से ! न जाने किस गली में ज़िन्दगी की शाम हो जाये !!
जब घी सीधी उंगली से न निकले तो घी का डिब्बा गरम करलें ! हर चीज़ में ऊँगली डालना ज़रूरी नहीं होता !!
funny shayari for friendship
दोस्ती बुरी हो तो होने उसे मत दो, अगर हो गयी तो उसे खोने मत दो, और अगर दोस्त हो सबसे प्यारा तो, उसे चैन की नींद सोने मत दो।
कुछ ऐसे हादसे भी होते है जिंदगी में दोस्त, हजार का नोट रखने वाले सौ रुपये मांगते हैं।
गहरी आँखों के समंदर में उतर जाने दे, प्यार का मुजरिम हूँ मुझे डूब के मर जाने दे, बिल कितने तेरे फ़ोन के भरे हैं मैंने, सोचता हूँ माँग लूँ पैसे मगर जाने दे।
काश दिलों के भी इलेक्शन होते ! मैं धांधली करके तुम्हे जीत लेता !!
जरा से देर के लिए चारपाई पे लेते थे फ़राज़ मगर किसी उल्लू के पट्ठे ने जनाजा पढ़ दिया।
2 line funny shayari
नोटबंदी का एक ये भी असर नजर आया, वो बेवफा फिर से मेरे दर पे नजर आया।
बीवी भी हक जताती है, माँ भी हक जताती है, शादी के बाद आदमी कश्मीर हो जाता है ।
दिल में कोई गम नहीं बातों में कोई दम नहीं, ये ग्रुप है नवाबो का यहाँ कोई किसीसे कम नहीं।
Romantic shayari for friends
असमान में काली घटा छाई है, आज फिर तूने गर्लफ्रेंड से मार खाई है, मगर इसमें तेरी गलती नहीं है दोस्त, तू सकल लगता कालू हलवाई है।
सफ़र लंबा है दोस्त बनाते रहिये, दिल मिले न मिले हाथ बढ़ाते रहिये, ताज महल न बनाइये महगा पड़ेगा, मुगर हर तरफ मुमताज बनाते रहिये।
इतना खूबसूरत कैसे मुस्कुरा लेते हो, इतना कातिल कैसे शर्मा लेते हो, कितनी आसानी से जान ले लेते हो किसी ने सिखाया या बचपन से ही कमीने हो।
आँखों में आँसू चेहरे पे हँसी है, सांसों में आहें दिल में बेबसी है, पहले क्यूँ नहीं बताया यार, के दरवाजे में तेरी ऊँगली फसी है
मेरा दिल बहुत उदास है तेरे न होने से, तू लौट कर आजा किसी भी बहाने से, देख तो मेरे घर का क्या हाल है, कितना कचरा जमा है तेरे न आने से।
इन अश्कों की आंखों से जुदाई कर देना, अपने दिल से सारे गमो की जुदाई कर देना, अगर फिर भी दिल न लगे जाने वफ़ा, तो आकर मेरे घर की सफाई कर देना।
उन्होंने आज हम पर तिरछी नज़र डाली तो हम मदहोश हो गए बाद में पता चला नज़र ही तिरछी है तो हम बेहोश हो गए।
उनकी मुस्कान तो एक अदा है, जो उसे प्यार समझे वो सबसे बड़ा गधा है।
funny ishq shayari
हमने तो तेरे इश्क़ में रो रो कर दरिया बहा दिए, तू इतना बेवफा निकला कि हम उस दरिया में नहा लिए।
मोहब्बत के चर्चे बहुत हैं यारों, हुस्न के पर्चे बहुत है यारों, मोहब्बत करने से पहले सोच लेना, क्योंकि इसमें खर्चे बहुत है यारों।
हमने तो चारो तरफ पढ़ाई का माहौल बनाया है, लेकिन फिर भी एग्जाम में अंडा ही आया है, हम तो यूँ ही चल देते हैं बिना मुंह धोये ही एग्जाम में, साले दोस्त कहते हैं ये तो बहुत पड़के आया है।
हमने तो तेरे इश्क़ में रो रो कर दरिया बहा दिए, तू इतना बेवफा निकला कि हम उस दरिया में नहा लिए।
अरे यारो वो गुस्से में भी हम पर रहम कर गई, लगाया कस कर चाटा और सर्दी में भी गाल गर्म कर गई।
पहले मोहब्बत अंधी थी, लेकिन अब उसने इलाज करवा लिया है, अब मोहब्बत सूरत भी देखती है, और बैंक बैलेंस भी।
आज एक लड़की का स्टेटस पड़ कर मेरा दिमाग ही सुन हो गया, उसमे लिखा था, न मैं शादी करूंगी, और न अपने बच्चो को करने दूंगी।
रहता है इबादत में हमें मौत का खटका, हम याद ख़ुदा करते हैं कर ले न ख़ुदा याद।
कितना शरीफ शख्श है वीवी पे फ़िदा है, उस पे ये कमाल है कि अपनी पे फ़िदा है।
Funny Aashiqui Shayari
नखरे आपके तौबा-तौबा गजब आपका स्टाईल है, मैसेज तो आप कभी करते नहीं, बस हल्ला मचा रखा है कि हमारे पास भी मोबाईल है।
एक बेवफा की याद में हम कुछ ख़ास हो गए, पहले हम लोटा थे पर अब गिलास हो गए।
ऐ दोस्त व्हिस्की को कफ़न में बांध ला, कब्र में बैठ कर पिया करेंगे, इन लड़कियो से मिला है धोखा चुड़ैलों से सेटिंग किया करेंगे।
कहते हैं कि प्यार की राहों पे चलना आसान नहीं, मैंने भी कल चल के देखा मुझे ताे रास्ता ठीक ही लगा।
ताज महल क्या चीज है… हम इससे भी अच्छी इमारत बनवा देंगे, शाहजहां ने मुमताज़ को मुर्दा दफनाया था, हम तुझे ज़िंदा ही दफना देंगे।
चिरागों में इतना नूर ना होता, तो तनहा दिल मजबूर ना होता, हम आपसे मिलने जरूर आते, अगर आपका घर इतना दूर ना होता।
निष्कर्स : ज़िंदगी मे कभि खुशि तो कभि गम आता हैं, यहि तो हमे जीने के तरीके सिकाता हैं। हमारी सोच जब पोजिटिभ होती हैं तो हम कभि दुखि नहीं हो सकते। जैसि हमारी सोच होती हैं वैसा हि हमारा सोचने का तरीका होता हैं।
इस लिए कहते हैं ना कि “ सोच बदलो, ज़िंदगी बदलो“। हमे उम्मिद हैं कि आपको ये Best killer funny shayari जरुर पसंद आये होंगे। पसंद आये तो इसे अपने दोस्तो के साथ जरुर सेयर करें।
Author’s Bio
Asad Nawaz,
I am a Digital Marketer by profession, Quotes and Shayari writing and reading is my hobby.
I’m passionate for my work that’s why I provide quality content for my readers.
Article- Images, Videos or Texts; published on this web-page may or may not be true,, these are just heard from our surroundings before coming to any conclusion please search about these article on the web or on your preferred spot whether online or offline, contents can be for entertainment purpose.